¡Sorpréndeme!

10 Lakh Extortion Sought In Sirsa Name Of Goldy Brar|डबवाली में आढ़ती से मांगी 10 लाख की रंगदारी

2022-07-27 59,134 Dailymotion

#Sirsa #Extortion #GoldyBrar
Sirsa के dabwali में आढ़ती को विदेश के नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित शाम लाल जिंदल ने बताया कि 25 जुलाई को उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उससे 10 लाख रुपये की मांग की है। यह राशि न देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है। कॉल करने वाले ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ कनाडा से बोल रहा है।